जगन्नाथ स्वामी की कृपा से संपन्न हुआ विशाल ब्रम्हभोज भण्डारे का आयोजन
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240316-WA0024.jpg?fit=1024%2C768&ssl=1)
रिपोर्ट -शैलेंद्र सिंह पटेल
संवाददाता – हैदरगढ़, बाराबंकी। आज दिनांक 15 मार्च 2024 को हैदरगढ़ क्षेत्र के खरसतिया ग्रामसभा में विशाल ब्रम्हभोज भण्डारे का सफल आयोजन किया गया! कार्यक्रम का आयोजन गोमती प्रसाद अवस्थी एवं उनके भतीजे अंजनी अवस्थी के नेतृत्व में हुआ! चारों धाम के दर्शन करने के बाद उनके हृदय में बड़ी श्रद्धा थी इस आयोजन के लिये जो जगन्नाथ स्वामी की कृपा से आज पूरी हुई और ये भाव उनके चेहरे पर बड़े हर्ष के साथ देखा जा सकता था, इस आयोजन में गांव के लोगों के साथ साथ आसपास के सभी गांव और क्षेत्र से लोग सम्मिलित हुये और प्रसाद ग्रहण किया! कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राम भीख त्रिवेदी भी मौजूद रहे और कार्यक्रम में प्रमुख रूप से टिंकू अवस्थी, राहुल अवस्थी, अजय अवस्थी, अतुल अवस्थी, तेजनारायण अवस्थी, मुकेश अवस्थी, जागेश्वर अवस्थी, उमेश अवस्थी, राजेश अवस्थी, सहदेव अवस्थी, सत्यवान अवस्थी राजा भैय्या, छुन्नू अवस्थी, हरिओम अवस्थी, नीरज अवस्थी, रमेश अवस्थी, देव अवस्थी, अर्जुन सिंह, दीपू द्विवेदी, अखिलेश मिश्रा, आशीष मिश्रा, ब्रजेश यादव, राजू त्रिवेदी, अंकित त्रिवेदी, अनुज मिश्रा आदि लोग भी सम्मिलित हुये।