मनकापुर में आयोजित नसबंदी मेले का हुआ सफल समापन
1 min readरिपोर्ट -प्रमोद कुमार चौहान
मनकापुर गोण्डा- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर में अधीक्षक एसएन सिंह के तत्वाधान में नसबंदी मेले का आयोजन किया गया जिनमे कुल 20 मरीजों ने भाग लिया,जिले से आए स्वास्थ्य विभाग के टीम के द्वारा कुल 20 में से 16 मरीजों का सफल नसबंदी किया गया,इन सभी मरीजों को सुरक्षित घर पहुंचाने की जिम्मेदारी मनकापुर बीसीपीएम चंचल राज और 108 जिला प्रभारी राजन कुमार ने संभाली और प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 102 एंबुलेंस के माध्यम से सभी मरीजों को सुरक्षित घर पहुंचाया गया,हॉस्पिटल पर उपस्थित मरीज एवं मरीज के तीमारदार सुरक्षित घर पहुंचने के लिए सभी एंबुलेंसकर्मी का धन्यवाद व्यक्त किया वही हॉस्पिटल अधीक्षक एसएन सिंह ने भी 102 एंबुलेंस सेवा को स्वास्थ्य विभाग का अभिन्न अंग बताते हुए काफी सराहना किए।