लोकसभा निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने उतरौला में किया फ्लैग मार्च
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
जनता से होगा सीधा संवाद, आदर्श आचार संहिता का किसी भी प्रकार से उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई – जिलाधिकारी
बलरामपुर।लोकसभा चुनाव एवं गैसड़ी उपचुनाव को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराए जाने हेतु प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है।जिलाधिकारी अरविंद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा शहर क्षेत्र उतरौला में पैरा मिलिट्री फोर्स (सीआईएसएफ) एवं पुलिस बल के साथ एरिया डोमिनेशन के अंतर्गत फ्लैग मार्च किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव , गैंसड़ी विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने के साथ ही साथ आगामी होली का त्यौहार, देवीपाटन नवरात्र मेला साहित अन्य त्योहारों को लेकर भी पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। लोकसभा चुनाव के साथ-साथ सभी त्यौहार सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने हेतु सभी तैयारियां पूर्ण है।उन्होंने कहा कि चुनाव के दृष्टिगत जनता के साथ सीधा संवाद बनाया जाएगा। आदर्श आचार संहिता का किसी भी प्रकार से उल्लंघन, धन अथवा बाहुबल का प्रयोग पर कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।सुरक्षा की दृष्टि से समस्त थाना क्षेत्र में फुट पेट्रोलिंग, फ्लैग मार्च किया जा रहा है।अंतरराष्ट्रीय नेपाल सीमा पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। नेपाल के सुरक्षा बलों एवं अधिकारियों के साथ निरंतर संपर्क रखा जा रहा है। पुलिस एवं सशस्त्र सीमा बल द्वारा संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग की जा रही है। इसके साथ ही साथ ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत नेपाल सीमा पर लगे सीसीटीवी कैमरा की मॉनिटरिंग निरंतर की जा रही है। नेपाल सीमा से सटे ग्रामों में ग्राम सुरक्षा समिति के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव, एसडीम उतरौला अवधेश कुमार, क्षेत्राधिकार उतरौला, थानाध्यक्ष उतरौला व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।