सचित्र श्री राम तीरथ चौधरी महाविद्यालय के छात्र स्वच्छता के प्रति करते जागरूक
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
राष्ट्र निर्माण एवं व्यक्तित्व विकास में एनएसएस का विशेष योगदान: डॉ एचडी
राष्ट्रीय सेवा योजना के साप्ताहिक शिविर का हुआ शुभारम्भ
उतरौला(बलरामपुर) सोमवार को श्री राम तीर्थ चौधरी पी जी कॉलेज के स्नातक के छात्र छात्राओं राष्ट्रीय सेवा योजना के साप्ताहिक शिविर का आयोजन बनघुसरा ग्राम सभा में आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि सुनीता वर्मा जी ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। छात्र-छात्राओं ने प्रथम दिवस की कार्ययोजना प्रस्तुत की गई।जिसमें चयनित ग्रामों में साक्षरता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाल कर ग्रामीणों को अपने नौनिहालों को शिक्षित करने के लिए विद्यालयों में नामांकन करवाकर भेजने के आह्वान किया गया।कार्यक्रम में सरस्वती वंदना,अतिथि स्वागत गीत,साक्षरता अभियान गीत के द्वारा लोगो को एनएसएस के कार्यों से जोड़ने का प्रयास किया गया।महाविद्यालय के प्रशासक एच डी वर्मा ने एनएसएस के इतिहास व लक्ष्यों को बताते हुए कहा कि यह एक राष्ट्रनिर्माण,व्यक्तित्वविकास, जीवन शैली की कुशलता के विकास को महत्व देने वाला संगठन है जिसका थीम वाक्य है , मैं नही आप,,अर्थात समाजसेवा ही हमारा उद्देदशय है जिससे बच्चे समाज के बीच मे जाकर चीजों को सीख सकें।महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने कहा कि जीवन को समाज व राष्ट्र की सेवा में लगने से ही समाज मे व्याप्त बुराइयों को दूर कर कर सकते है और हमारा देश एक विकसित देश बन सकता है।कार्यक्रम को शिवा कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्राचार्य डॉक्टर पवन नन्दा ने भी सम्बोधित किया।एनएसएस के कार्यक्रमाधिकारी आर एस सिंह व संजय यादव ने सभी अतिथियों का बैज लगाकर स्वागत किया व आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में संदीप यादव,अंशु वर्मा,बी पी श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, राधे कृष्ण श्रीवास्तव, माधवी सिंह, दुर्गेश त्रिपाठी श्रीकांत विमल, मंसाराम यादव, बच्चा राज वर्मा साथ साथ सैकड़ों की संख्या में एनएसएस के स्वयंसेवक सम्मिलित रहे।