शिक्षक के हत्यारे को मिले फांसी की सजा- हाजी दानिश
1 min readसंवाददाता ब्यूरो चीफ
बिजनौर। पूर्व शिक्षक एम. एल. सी. प्रत्याशी हाजी दानिश अख्तर ने एक शिक्षक की पुलिसकर्मी द्वारा गोली मारकर हत्या पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि शिक्षक ज्ञान की जननी और युग निर्माता है उसके साथ एक पुलिसकर्मी द्वारा अमानवीय व्यवहार करते हुए उसकी निर्मम हत्या करना पूरे शिक्षण जगत पर कुठाराघात है इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है विदित हो कि बनारस से उत्तर पुस्तिकाओं के ट्रक के साथ के साथ मुजफ्फरनगर पहुंचे शिक्षक धर्मेंद्र कुमार की इस ट्रक में साथ चल रहे पुलिस आरक्षी ने शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी। अख्तर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पुलिसकर्मी को तत्काल बर्खास्त करने तथा फांसी की सजा देने की मांग की उन्होंने पीड़ित शिक्षक परिवार को एक करोड रुपए मुआवजा तथा तत्काल सरकारी नौकरी देने की मांग करते हुए कहा कि शिक्षण जगत इस घटना को लेकर काफी आहत है सरकार पीड़ित परिवार को एक करोड रुपए मुआवजा और सरकारी नौकरी तथा साथ ही साथ बच्चों की पढ़ाई का खर्च सरकार उठाए उन्होंने सरकार से मांग की की शिक्षक की हत्या करने वाले पुलिसकर्मी का केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए उन्होंने कहा कि शिक्षक सर्व समाज का हितेषी है तथा राष्ट्र निर्माता है उसके साथ यदि इस तरह की घटना घटित होगी तो प्रदेश में कोई भी सुरक्षित नहीं महसूस करेगा उन्होंने इस प्रकरण पर मुख्यमंत्री को स्वय संज्ञान लेते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।