Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

भू माफिया पर क्यों इतने मेहरबान है उतरौला के अधिकारी ?

1 min read

संवाददाता मोहम्मद फहीम खान

आखिर कब होगी भूमाफिया पर कार्यवाही ?

सादुल्ला नगर /बलरामपुर जनपद के ग्राम पंचायत मनवागढ़( गुलजारपुर )में रामदौड़ पुत्र राम बक्स ने गाटा संख्या 370 खलिहान की भूमि को कब्जा करके घर बना रखा है और उसमे अपनी गाडियां खड़ी कर रहा है ग्रामीणों ने खलिहान को खाली करवाने को लेकर उपजिलाधिकारी उतरौला को प्रार्थना पत्र दिया था साथ ही आई जी आर एस के माध्यम से मुख्य मंत्री पोर्टल पर भी इसकी शिकायत दर्ज कराया था शिकायत करने बाद खलिहान की पैमाइस हल्का लेखपाल रामरपट वर्मा व कानूनगो रामकरन द्वारा 2/2/2024 को किया गया और खलिहान में 0.090हेक्टियार भूमि पर अवैध कब्जा राम दौड़ पुत्र राम बक्स का पाया गया । और ग्रामीणों ने जब पूछा हल्का लेखपाल व कानून गो से की आप अवैध कब्जे को खाली करवाइए तो लेखपाल व कानून गो ने ग्रामीणों से कहा की जल्द ही अवैध कब्जे को हटुआ दूंगा इतना कह कर चले गए और आई जी आर एस पर रिपोर्ट भी लगा दिए है की अवैध कब्जेदार रामदौड़ के खिलाफ क्षति पूर्ति व बेदखली की करवाई की गई। लेकिन ये कार्यवाही केवल रिपोर्ट तक ही रह गई है और भू माफिया पर अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है ।और भूमाफिया से मोटी रकम लेकर उसको बचाने में लगे हैं हल्का लेखपाल व कानूनगो ।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.