परिषदीय स्कूलों में शुरू हुई वार्षिक परीक्षाएँ
1 min readरिपोर्ट ब्यूरो चीफ बहराइच
रामगांव (बहराइच): बुधवार से जनपद बहराइच के सभी परिषदीय स्कूलों की वार्षिक परीक्षाएं प्रारम्भ हो गई। पहले दिन तेजवापुर ब्लाक के कम्पोजिट विद्यालय यादवपुर, मैलासरैया खास, पूर्व माध्यमिक विद्यालय पट्टी रामगढी़, पूर्व माध्यमिक विद्यालय टिकोरा मोड़,प्राथमिक विद्यालय बेहटा भया,गनियपुर,फत्तेपुर डीह, मिर्जापुर,बौंडी फतेउल्लापुर, समेत समस्त विद्यालयों में पहले दिन कक्षा दो से आठ तक के बच्चों की परीक्षा हुईं। प्रथम पाली में एक से आठ तक के परीक्षार्थियों की सुबह 9.15 से 11:45 बजे तक परीक्षा हुई। जिसमें कक्षा एक के बच्चों की मौखिक परीक्षा व कक्षा दो में हिंदी, कक्षा तीन में सामाजिक विषय, कक्षा चार से आठ तक में परीक्षार्थियों की गणित विषय की परीक्षा हुई।शिक्षक राजेश कुमार पांडेय,संतोष गुप्ता,विजय कुमार उपाध्याय,बैशाली शर्मा,रोली सारस्वत,शिक्षा त्रिपाठी,रिंकू यादव,शमा परवीन,कंचन गुप्ता,सुरेश यादव,सरिता गुप्ता,रेनू मौर्या,ने बताया कि द्वितीय पाली की परीक्षा 12 बजकर 15 से शुरू हो गई जो 2 बजकर 45 मिनट तक चलेगी। शांति पूर्वक परीक्षाएं चल रही है।किसी प्रकार की कोई दिक्कत नही है।