भाजपा जिलाध्यक्ष का कार्यकर्ताओ ने किया जोरदार स्वागत
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240320-WA0172.jpg?fit=1024%2C576&ssl=1)
संवाददाता – पवन गुप्ता
सादुल्लानगर/बलरामपुर।जनपद के सादुल्ला नगर मंडल में भारतीय जनता पार्टी बलरामपुर के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह का कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया जिला अध्यक्ष का एक दिवसीय सादुल्लानगर मंडल प्रवास सेक्टर संयोजकों व सेक्टर प्रभारी के साथ बैठक कर आगामी लोकसभा में सेक्टर संयोजको व सेक्टर प्रभारियों के पेंच कसे। उन्होंने बताया माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अबकी बार 400 के पार के लक्ष्य को हम सभी को मिलकर पूरा करना है।मंडल अध्यक्ष अरविंद मिश्रा ने बैठक में आए हुए सभी अतिथियों व सेक्टर संयोजकों व सेक्टर प्रभारियो का आभार व्यक्त किया।बैठक में जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह ,जिला मंत्री विजेंद्र तिवारी,जिला मंत्री/मंडल प्रभारी मनोज श्रीवास्तव,विधानसभा अध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव,जिला अध्यक्ष सहकारिता प्रकोष्ठ बहरैची प्रसाद गुप्ता,मंडल अध्यक्ष अरविंद मिश्रा,वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश चंद तिवारी,मीडिया प्रभारी आशीष कुमार गुप्ता व मंडल के सभी सेक्टर संयोजक व सेक्टर प्रभारी उपस्थित रहे।