जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मतदेय स्थल प्राथमिक विद्यालय मोतीपुर मसहा का निरीक्षण कर लिया जायजा
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240320-WA0182.jpg?fit=1024%2C657&ssl=1)
संवाददाता – श्रावस्ती
श्रावस्ती।जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी कृतिका शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मंगलवार को सायंकाल विकास खण्ड सिरसिया के अन्तर्गत बनाये गये मतदेय स्थल उच्च प्राथमिक विद्यालय मोतीपुर मसहा का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया तथा मतदान केन्द्रों/मतदेय स्थलों पर सभी मूलभूत व्यवस्थाओं को सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने बूथ पर मतदाता सूची का भी अवलोकन किया तथा बी0एल0ओ0 को निर्देशित किया कि ऐसे मतदाता जो मृतक हो चुके अथवा जिले से बाहर पलायन कर चुके है, उनका नाम सूची में संशोधित किया जाए।जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्रों/मतदेय स्थलों पर पोलिंग पार्टी के आवागमन का रास्ता, फर्नीचर, विद्युत कनेक्शन/वायरिंग, शौचालय तथा दिव्यांग मतदाता हेतु रैम्प के साथ ही साथ पेयजल, बाउन्ड्रीवाल एवं साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि यदि किसी भी मतदान केन्द्र/मतदेय स्थल पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की संख्या व नाम, मतदेय स्थल की संख्या व नाम, निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी का पदनाम, सम्बन्धित उपजिलाधिकारी का नाम, सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी का पदनाम, खण्ड विकास अधिकारी का नाम, सुपर वाइजर का नाम व पद, बी0एल0ओ0 का नाम व पद, मतदाता पंजीकरण केन्द्र का नाम एवं सम्बन्धित क्षेत्र के थानाध्यक्ष का नाम व नम्बर अंकित नही है तो तत्काल उनका नाम व नम्बर अंकित किया जाए।निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, तहसीलदार भिनगा जागृति सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।