अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240320-WA0013.jpg?fit=1024%2C768&ssl=1)
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
हरैया(बलरामपुर) थाना हर्रैया पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को एक काले रंग के बैग से 750 ग्राम के पाउच में 16 पाउच कुल 12 लीटर अबैध कच्ची शराब के साथ किया गया गिरफ्तार ।आज दिनांक 20.03.24 को उप निरीक्षक परदेशी की पुलिस टीम के द्वारा कर्बला बनकटवा के पास बरदौलिया जाने वाले रास्ते से अभियुक्त अशरफी लाल गौतम पुत्र मुने निवासी विशुनपुर बढ़ईपुरवा थाना हरैया जनपद बलरामपुर को समय 16:30 बजे एक काले रंग के बैग से 750 ग्राम के पाउच में 16 पाउच कुल 12 लीटर अबैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना हरैया जनपद बलरामपुर में मु0अ0स0 45/24 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।