Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

कार्यशाला के दौरान कई शिक्षक हुए मधुमक्खियों के हमले के शिकार

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा

कर्नलगंज,गोण्डा। क्षेत्र के एक डिग्री कालेज में आयोजित शिक्षक व एसएमसी अध्यक्ष की कार्यशाला के दौरान कई शिक्षक मधुमक्खियों के हमले का शिकार हो गए,जिनका इलाज सीएचसी के साथ निजी अस्पतालों में चल रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना कर्नलगंज क्षेत्र के सरयू डिग्री कालेज में आयोजित शिक्षक व एसएमसी अध्यक्ष की कार्यशाला से जुड़ी है। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में बुधवार को सरयू डिग्री कालेज के हाल में शिक्षकों की कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यक्रम संचालित था उसी बीच मधुमक्खियों के झुण्ड ने पहुंचकर शिक्षकों पर हमला बोल दिया। मधुमक्खियों के हमले से अफरा तफरी मच गई शिक्षक अपनी जान बचाकर भागने लगे,लेकिन तब तक मनीष मौर्य, शाहिद अहमद, राजकुमार व दक्षराज सहित करीब एक दर्जन से अधिक शिक्षक मधुमक्खियों के हमले का शिकार हो गए। देवेंद्र सिंह ने बताया की शिक्षकों की दयनीय स्थिति देखकर खंड शिक्षा अधिकारी अपनी जान जोखिम में डालकर कार से पहुंची और शिक्षकों को वहां से सुरक्षित स्थान पर पहुँचाने लगी। देवेंद्र सिंह ने बताया की वह स्वयं भी सतीश चौधरी के साथ शिक्षकों को कार मे बैठाकर अस्पताल पहुंचाए,जहां इलाज चल रहा है। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी नूतन जायसवाल ने बताया की सभी शिक्षकों की स्थिति सामान्य है,अधिकतर शिक्षक अपने घर जा चुके हैं।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.