विनोद शुक्ला ने सपा का थामा दामन,जताई आस्था
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा
गोण्डा। जिले के कटरा बाजार विधानसभा क्षेत्र से बीते चुनाव में बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी रहे विनोद कुमार शुक्ल ने बुधवार को समाजवादी पार्टी के लखनऊ स्थित कार्यालय में पहुंचकर पार्टी के पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे, मसूद खां की मौजूदगी में सपा मुखिया अखिलेश यादव के समक्ष पार्टी में आस्था व्यक्त करते हुए सदस्यता ग्रहण की। बता दें कि विनोद शुक्ला ने अपने राजनीति की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी से की। बीते विधानसभा चुनाव में भाजपा से टिकट ना मिलने से असंतुष्ट होकर हाथी पर सवार होकर बहुजन समाज पार्टी से चुनाव में प्रत्याशी रहे। लेकिन बुधवार को उन्होंने समाजवादी पार्टी में शामिल होकर सबको चौंका दिया। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता गण मौजूद रहे। श्री शुक्ल के सपा में शामिल होने पर हर्ष जताते हुए शुभचिन्तको व समर्थकों ने बधाई दी है।