उपजिलाधिकारी आनन्द तिवारी की अध्यक्षता में अंर्तविभागीय विभागीय बैठक दस्तक संचारी को लेकर हुई
1 min readसंवाददाता -के० के० यादव
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।बैठक में सी एच सी अधीक्षक डाक्टर सन्तोष कुमार सिंह ने संचारी एंव दस्तक कार्यक्रम को लेकर बैठक में उपस्थित अधिकारियों को अवगत कराया जिसके तहत साफ सफाई झाड़ियों की कटाई के साथ साथ संचारी एंव दस्तक के लक्ष्क्षण मरीज मिलने पर बचाव की बात बताई। बैठक में डाक्टर देवेन्द्र कुमार सिंह मो0आरिफ डब्लू एच ओ, संजीव कुमार ब्लाक कार्यक्रम प्रवन्धक, शैलेश रावत बी सी पी एम, सहायक विकास अधिकारी पंचायत आनन्द कुमार सिंह खंण्ड शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि बृजेश कुमार शुक्ला आदि उपस्थित रहे।