लोडर वाहन में लगी आग,मची अफरा तफरी
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240322-WA0223.jpg?fit=166%2C161&ssl=1)
रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा
घटना की सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड टीम ने आग पर पाया काबू
कर्नलगंज, गोण्डा। क्षेत्र के अन्तर्गत गोण्डा-लखनऊ राजमार्ग पर चलते लोडर वाहन में अचानक आग लगने से बीच सड़क पर अफरा तफरी मच गई। जिससे कुछ देर के लिए दोनों तरफ से काफी देर तक आवागमन भी बाधित रहा। घटना की सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड टीम ने आग पर काबू पाया।
घटना कर्नलगंज क्षेत्र के अन्तर्गत गोण्डा-लखनऊ हाइवे स्थित शिवानी ट्रांसपोर्ट के सामने की है। जहां शुक्रवार को सड़क की पटरी पर जा रहे लोडर वाहन में विद्युत पोल से लटक रहा तार छू गया जिससे चलते वाहन में आग लग गई।बताया जाता है कि वाहन में कबाड़ लदा था जिससे देखते ही देखते आग तेज हो गई। इससे सड़क के दोनों तरफ काफी देर तक आवागमन भी बाधित रहा। घटना की सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड टीम ने आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।