Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

सपा प्रत्याशी श्रेया वर्मा ने तेज किया जनसंपर्क

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ बलरामपुर

रेहरा बाजार(बलरामपुर) 59 लोकसभा क्षेत्र गोंडा से सपा प्रत्याशी श्रेया वर्मा ने क्षेत्र में जनसंपर्क तेज कर दिया है श्रेया वर्मा ने उतरौला विधानसभा के मद्दौ घाट,घासी पोखरा, छितलूपुर,मौर्य गंज नौवाकोल,बंजरिया हुसैन सहित कई स्थानों पर पहुंचकर लोगों से जनसंपर्क किया और लोकसभा चुनाव में समर्थन की अपील की. श्रेया वर्मा ने कहा कि यह मेरे दादा की कर्मभूमि है उनके अधूरे कार्य को गति देना मेरा मुख्य उद्देश्य है,आप लोगों के सहयोग से बाबूजी के सपनों को पूरा किया जाना ही संभव है श्रेया वर्मा ने कहा कि गोंडा लोकसभा में बाबूजी के द्वारा जितना विकास किया गया था उसके अलावा 10 साल के कार्यकाल में गोंडा सांसद द्वारा कहीं भी कोई काम नहीं किया गया है भाजपाइयों द्वारा केवल एक जुमलेबाजी किया जा रहा है.भाजपा सरकार लोगों के साथ नाइंसाफी कर रही है.जनसंपर्क के दौरान रामदयाल यादव ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा की श्रेया वर्मा को जिताने के लिये सब लोगों को एकजुट होने की जरूरत है.सब लोग एकजुट होकर सायकिल को वोट दीजिये.और श्रेया वर्मा को भारी मतों से जिताकर लोकसभा भेजिए! इस दौरान राजेश्वरी प्रसाद वर्मा उर्फ जोखू, हरीश वर्मा,सत्रोहन प्रसाद वर्मा, अलखराम वर्मा,वर्मा मनोज तिवारी, दिलीप वर्मा प्रदीप शर्मा,अभय प्रकाश वर्मा,कुलदीप वर्मा, विनय वर्मा,मेहीलाल यादव,निब्बर प्रधान , मोहम्मद दीन,सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.