Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

चेयरमैन प्रतिनिधि व अन्य कई नामजद लोगों के विरूद्ध गंभीर मामले में पीड़ित ने दी तहरीर

1 min read

रिपोर्ट -प्रमोद कुमार चौहान

समाजसेवी को नगर पालिका के भ्रष्टाचार की शिकायत करना और सूचना मांगना पड़ा महंगा

कार्यालय नगर पालिका परिषद करनैलगंज के सीसीटीवी फुटेज से मिलान कराने की हुई मांग

गोण्डा-जिले के नगर पालिका परिषद कर्नलगंज में व्याप्त बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार व उससे संबंधित शिकायत करना और सूचना मांगना एक समाजसेवी को महंगा पड़ गया। मामले में फर्जीवाड़े का खुलासा होने व अपनी गर्दन फंसने के भय से नगर पालिका के जिम्मेदार लोगों व कर्मचारियों सहित कई लोगों द्वारा दबंगई दिखाते हुए एक राय होकर शुक्रवार को नगर पालिका कार्यालय में आवेदक के साथ अभद्रता करते हुए जातिसूचक भद्दी भद्दी गाली देते हुए लाठियों से मारने पीटने और उसका बाल पकड़कर खींचते हुए एक राय होकर कार्यालय का गेट बंद कर अपमानित कर जान से मारने का प्रयास करने का गंभीर शर्मनाक मामला सामने आया है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर उसकी डाक्टरी करवाकर घटना की कार्यालय नगर पालिका परिषद करनैलगंज के सीसीटीवी फुटेज से मिलान कर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए उचित कार्यवाही करने की मांग की है।
पीड़ित सुरेंद्र सिंह छाबड़ा निवासी मोहल्ला गांधीनगर गुरूद्वारा रोड कस्बा व थाना कोतवाली कर्नलगंज (गोंडा) ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि वह शुक्रवार दिनाँक 22.03.2024 को नगर पालिका परिषद करनैलगंज कार्यालय में समय लगभग 10.30 मिनट पर गया था। जहाँ उसके पगड़ी को पकड़कर आशीष सिंह क्लर्क व दिलीप कु‌मार गुप्ता, सत्यप्रकाश तिवारी, कन्हैया सोनी आदि लोगों ने अभद्रता करते हुए कहाँ जटायू साले कार्यालय क्यों आये हो और भद्‌दी-भददी गालियाँ दी तथा लाठी से मारा-पीटा और बाल पकड़ कर खींचा। उक्त लोगों ने एक राय होकर कार्यालय का गेट बन्द कर दिया। हल्ला गुहार पर रामजी लाल पुत्र श्याम लाल चैयरमैन प्रतिनिधि द्वारा ललकारते हुए कहा देखते क्या हो मारो साले को,बहुत लिखा पढ़ी करता है। मेरी भी शिकायत करता है मार डालो साले को व जटायू शब्द बोलकर मुझे जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया गया। पीड़ित ने यह भी कहा है कि इसके पहले भी दिनाँक- 19.03.2024 को पुलिस अधीक्षक गोण्डा को प्रार्थना पत्र स्वयं मिलकर दिया था। पीड़ित ने उसकी डाक्टरी करवाकर घटना की कार्यालय नगर पालिका परिषद करनैलगंज के सीसीटीवी फुटेज से मिलान कर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए उचित कार्यवाही करने की मांग की है।मामले में प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह ने बताया कि नगर पालिका में सूचना मांगने को लेकर विवाद हुआ है,तहरीर मिली है,जांच कर कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.