दबंगो से परेशान महिला ने थाने में दिया प्रार्थना पत्र,नही हुई कार्यवाही
1 min readरिपोर्ट – प्रमोद कुमार चौहान
गोण्डा- जिले में भूमि विवाद रुकने का नाम नही ले रहा है। वही स्थानीय अधिकारी भी मामले को गंभीरता से ना लेकर पीड़ितों के प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। ऐसा ही ताजा मामला गोण्डा के धानेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूरे महा का है। जहाँ दबंगो से परेशान महिला ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।बेवा विद्यावती निवासिनी पूरे महा थाना धानेपुर ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि हमारे पुस्तैनी जमीन पर गांव के जिलेदार पुत्र पारस नाथ द्वारा छप्पर रख कर अवैध रूप से कब्जा कर रहे थे। तब बेवा पीड़िता के बोलने पर विपक्षी ने घर के सामने आकर पीड़िता को भद्दी-भद्दी गाली देते हुए लाठी डंडे से मारा पीटा व जान से मारने की धमकी दी। बताया कि पीड़िता के पति का 4 वर्ष पूर्व स्वर्गवास हो गया है एक लड़का है जिसका जीवन यापन मजदूरी करके किसी तरह से करती है। विपक्षी गांव के दंबग किस्म के हैं जो पीड़िता को परेशान करते रहते हैं।