रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत,मचा कोहराम *हादसे में मृतक की बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त
1 min readरिपोर्ट -प्रमोद कुमार चौहान
हादसे में मृतक की बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर भेजा पोस्टमार्टम
कर्नलगंज,गोण्डा। तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत गोंडा-लखनऊ राजमार्ग पर शनिवार की सुबह एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बालपुर पुल के निकट एक बाइक सवार युवक को सामने से टक्कर मार दी। इस भीषण दुर्घटना में युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर भाग निकला। हादसे में मृतक की बाईक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान अरुण यादव उम्र करीब 32 वर्ष निवासी पोर्टरगंज गोण्डा के रुप में हुई है। बताया जाता है कि वह कर्नलगंज ग्रामीण (मेंहदीहाता) में बड़कऊ यादव के घर अपनी ससुराल आया था और वहां से गोण्डा जा रहा था तभी गोण्डा-लखनऊ हाइवे स्थित बालपुर के पास रोडवेज बस की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। दुर्घटना में अरूण की मौत से उसकी ससुराल और परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है तथा अन्य विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है। वहीं दुर्घटना की जानकारी मिलते ही अरूण यादव के ससुराल से कई लोग बालपुर के लिए रवाना हो गए।