वृद्ध महिलाओं को गुलाल लगाकर साड़ी मिष्ठान वितरण कर संस्था ने मनाया होली मिलन समारोह
1 min readसंवाददाता -के के यादव
अयोध्या।मां शांति सेवा फाउंडेशन ने विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी होली मिलन समारोह मनाया। अध्यक्ष श्रीमती नेहा कुमारी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ककरही बाजार स्थित बिंदेश्वरी शिव मंदिर के प्रांगण में मंदिर अध्यक्ष दिलीप यादव एवं फाउंडेशन संरक्षक बसंत राम के नेतृत्व में 11 निर्धन वृद्ध माताओं को सभी ने संयुक्त रूप से गुलाल लगाकर सभी का आशीर्वाद लेते हुए उपहार में मिष्ठान एवं साड़ी वितरण कर होली मिलन समारोह मनाया। साथ ही अवगत कराया कि संस्था संरक्षक बसंत राम, डॉ सोनी शर्मा स्त्री रोग विशेषज्ञ, एक्ट्रेस एवम मॉडल खुशबू शाही, कवित्री शिवानी श्रीवास्तव एवम समाजसेविका प्रज्ञा श्रीवास्तव के सहयोग से माताओ को उपहार दिया गया। संरक्षक बसंत राम ने कहा कि संस्था परिवार प्रत्येक वर्ष अपनी खुशियों में से थोड़ी खुशी त्योहारों के मौके पर समाज के निर्धन परिवारों में बांटने का प्रयास करता है। किसी की चेहरे की मुस्कान से खुद के चेहरे पर मुस्कान आती है किसी के चेहरे पर आपकी सेवा से मुस्कान आए यही मानवता की पहचान है। इस अवसर पर माताओं ने सभी सदस्यों को आशीर्वाद देते हुए धन्यवाद किया साथ ही सभी सदस्यों ने आपस में गुलाल लगाकर हर्षोल्लाह के साथ होली उत्सव मनाया और एक दूसरे को बधाइयां भी दिया और मंदिर के अध्यक्ष दिलीप कुमार यादव पूर्व पार्षद ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी को होली की बधाई दी और कहा कि संस्था के इस नेक कार्य से युवाओं एवं लोगों में सेवा करने का भाव उत्पन्न होगा। कार्यक्रम में प्रज्ञा श्रीवास्तव, एस बी सागर प्रजापति, सारस्वत श्रीवास्तव, सूरज चौधरी, शिवानी श्रीवास्तव प्राजंलि चौधरी, साधना, डॉ रोली श्रीवास्तव, अरुणिका मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।