परिवार वादी व मौका परस्त प्रत्याशियों को वोट देने से विकास संभव नही
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा
नए व कमजोर प्रत्याशियों को विजयी बनाने से ही होगा विकास
गोण्डा। लोकसभा चुनाव में परिवार वादी व मौका परस्त सहित नए प्रत्याशियों द्वारा चुनावी दंगल में उतर कर कई प्रकार के प्रलोभन आदि देते हुए मतदाताओं को रिझाने का सभी प्रकार की जुगत की जाएगी। समझदार मतदाताओं में चर्चा है कि परिवार वादी व मौका परस्त प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने के बजाय नए प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान कर उन्हें विजयी बनाने का अहम भूमिका निभाया जाएगा जिससे जिले का विकास सम्भव हो सकेगा। आमजनमानस में चर्चा है कि ऐसा प्रत्याशी जो चुनाव के समय ही गांव गांव व मोहल्ले में प्रचार प्रसार के लिए ही हाथ जोड़ते व चरण स्पर्श करते हुए दिखता हो और ऐसा प्रत्याशी जो सिर्फ परिवारवाद करने के साथ साथ अपना तथा अपनों के विकास हेतु कल,बल छल का प्रयोग करता हो उसके पक्ष में मतदान करना अपनों के साथ सिर्फ बेमानी ही साबित होगा। यदि जिले का विकास चाहिए तो किसी नए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करते हुए उसे विजयी बनाया जाय।