Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया होली का त्यौहार

1 min read

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

हुसैनाबाद(बलरामपुर) विकास खण्ड गैंडास बुर्जुग के हुसैनाबाद बाजार में सोमवार को प्रेम सद्भाव भाईचारे का प्रतीक रंगों का त्यौहार होली की धूम रही है। सोमवार की सुबह प्रारंभ हुए रंगों का खेल दोपहर बाद समापन हुआ। रंगों का त्यौहार हुसैनाबाद कस्बा समेत ग्रामीण क्षेत्रों में परम्परागत शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। हुसैनाबाद बाजार में हुरियारों ने मौज मस्ती भरी रंगों की कपड़ा फाड़ होली खेली गयी। हुसैनाबाद के गण मान्य लोगों व बच्चें दुर्गा मंदिर पर एकत्र हुए हुरियारे ने फगुआ गीत से होली खेलना प्रारम्भ किया। हुसैनाबाद बाजार के गलियों से होकर रंग उमंग हुड़दंग करते, डीजे की धुन पर गीतों के मस्ती में झूमते गाते, नाचते हुए हुरियारों की टोली निकली। हुसैना बाद चौराहे व धार्मिक स्थलों पर भारी भरकम पुलिस बल मुस्तैद रही। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह चौहान , चौकी प्रभारी हुसैनाबाद ग्रांट आलोक चंद्रा समेत पुलिस फोर्स मौजूद रहे । यहाँ समेत विभिन्न गांव के हुरियारों के रंगों की परम्परागत टोली ढोल मजीरा,डिजर लेकर फ़ाग गाते हुए निकले। जो हुसैना बाद से होकर पुलिस चौकी के निकट चौराहे पर लोगों ने जमकर होली खेली। और एक दूजे को रंग, अबीर, गुलाल लगाया, गले मिले और होली पर्व की बधाई दी। इस मौके पर तोता राम वर्मा प्रतिनिधि पूर्व जिला पंचायत सदस्य, कृष्ण कुमार गुप्ता, बब्बू वर्मा, डॉ अन्नू प्रसाद वर्मा, उमंग गुप्ता, प्रमोद कुमार गुप्ता,मदन गुप्ता, कपूर चंद्र गुप्ता, विनय कुमार गुप्ता, फूल चन्द्र, रंजीत कुमार भारती,राम जी श्रीवास्तव,आदि गण मान्य लोग मौजुद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.