होली खेलने के बाद नदी में नहाने गई दो युवतियां डूबी, तीसरी को ग्रामीणों ने बचाया
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240326-WA0084.jpg?fit=1024%2C771&ssl=1)
संवाददाता – ब्यूरो चीफ बलरामपुर
उतरौला(बलरामपुर) होली खेलने के बाद नदी में नहाने गई दो युवतियां डूब गई। नदी में बह रही तीसरी युवती को ग्रामीणों ने बचा लिया। दोनों को खोजने के लिए स्थानीय गोताखोरों की टीम लगाई गई है। घटना स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदौरी गांव में सोमवार अपराह्न 3:30 बजे हुई है।नंदौरी गांव से 50 मीटर दूरी पर राप्ती नदी बहती है। 20 वर्षीय मानसी पुत्री पंडोही, 23 वर्षीय सुषमा उर्फ छोटी पुत्री बबलू व 21 वर्षीय सत्यमोर पुत्री बजरंगी होली खेलने के बाद राप्ती नदी में नहाने गई थी। नहाते समय वे गहरे पानी में उतरकर डूबने लगी। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने सत्य मोर को नदी से बाहर निकाल लिया, लेकिन मानसी व सुषमा गहरे पानी में डूब गई। सूचना पाकर उतरौला के एसडीएम अवधेश कुमार, सीओ प्रमोद कुमार यादव व अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। स्थानीय गोताखोरों ने काफी देर तक तलाश किया लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चल सका। गैडांस बुजुर्ग के प्रभारी निरीक्षक दुर्विजय ने बताया कि नदी में डूबी दोनों युवतियों में से एक को सोमवार की रात्रि लगभग 09बजे स्थानीय गोताखोर के प्रयास से तथा दूसरी को मंगलवार सुबह नदी से एनडी आरएफ टीम द्वारा निकाला गया है।और दोनो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।