Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

घरेलू कलह के चलते संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत,हत्या की आशंका

1 min read

संवाददाता -प्रमोद कुमार चौहान

कर्नलगंज,गोण्डा। कोतवाली क्षेत्र के चचरी चौकी अन्तर्गत एक गाँव में मंगलवार को घरेलू कलह के चलते संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत हो गई। इसकी जानकारी होते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस लाश को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गई। सूत्रों के मुताबिक युवती की हत्या की आशंका जताई जा रही है।
घटना कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत चचरी चौकी के ग्राम पाल्हापुर की है। जहां करीब 18 वर्षीय रजनी पुत्री शंकर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की माँ ने बताया कि घटना के समय वह घर पर नहीं थी और गाँव के ही एक व्यक्ति के खेत में मजदूरी करने गई थी। सूत्रों की मानें तो मृतका के भाई और भाभी के बीच फोन पर किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद वारदात हुई है। जबकि घटना चचरी चौकी से चंद कदमों की दूरी पर घटित हुई है। इससे लोगों में तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं और गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। यही नहीं चौकी पुलिस ने मृतका के भाई को चौकी पर बैठा रखा है और पुलिस मामले को दबाने में जुटी है। फिलहाल घटना हत्या है या आत्महत्या यह तो निष्पक्ष जांच और गहन छानबीन के बाद ही पता चल सकेगा। चौकी प्रभारी चचरी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मृतका के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है। वहीं प्रभारी निरीक्षक निर्भय नरायन सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चल सकेगा।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.