पुलिस टीम ने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम से संबंधित वारंटी को किया गिरफ्तार
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240327-WA0162-1.jpg?fit=636%2C498&ssl=1)
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
हरैया(बलरामपुर)पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार द्वारा वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी ललिया श्रीमती ज्योती श्री के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार थाना हर्रैया के कुशल नेतृत्व में आज दिनाँक- 27.03.2024 को थाना हर्रैया पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजी0 मु0 सं0 1243/20 धारा 26 फारेस्ट एक्ट, व 27,29,31,51 वन्यजीव संरक्षण अधिनियम से संबन्धित अभियुक्त बड़कऊ पुत्र नानबच्चा निवासी ग्राम बनकटवा खुर्द थाना हरैया जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।