अज्ञात कारणों से पेयजल योजना के पाइप में लगी भीषण आग, जलकर हुआ राख
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
उतरौला (बलरामपुर) पेयजल योजना अमृत 2.0 के तहत, उतरौला नगर में में बिछाने के लिए रखे पाइप के बंडलों में बुधवार शाम करीब साढ़े तीन बजे अज्ञात कारणों में आग लग गई। उतरौला के मोहल्ला आर्य नगर चल रहे ओवरहेड टैंक का निर्माण कार्यदायी संस्था करा रही है। यहां नगर में बिछाए जाने के लिए प्लास्टिक के पाइपों के बंडल रखे हुए थे। करीब 3:30 बजे अचानक पाइपों के बंडलों में आग लग गई। आग की ऊंची ऊंची लपटें और काले धुंए के गुब्बार देख आसपास रह रहे लोगों का वहां जमावड़ा लग गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी।सकरी सड़क के कारण काफी देर में पहुंची दमकल।आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड स्टेशन बदलपुर से आग बुझाने के लिए तत्काल दमकल को रवाना किया गया। दमकल बदलपुर से 5 मिनट में उतरौला पहुंच गई। तिवारी सीजन के चलते मुख्य बाजार में काफी भीड़ होने के कारण दमकल को राजा बाजार तक पहुंचने में काफी समय लग गया। राजा बाजार में सकरी सड़क भीड़ में दमकल की चाल सुस्त पड़ गई। धीरे-धीरे दमकल घटनास्थल पर पहुंची।लेकिन तब तक पाइपों के अधिकांश बंडल जलकर राख हो गए थे। फिलहाल शाम तक आग लगने का कार्य स्पष्ट नहीं हो पाया था।