वार्षिकोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
नाइस फ्यूचर पब्लिक स्कूल इटवा में वार्षिकोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने कहा कि नौजवान देश के भविष्य होते हैं
प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित
बलरामपुर। शिक्षा क्षेत्र रेहरा बाजार में स्थापित नाइस फ्यूचर पब्लिक स्कूल ग्राम इटवा बंघुसरा में वार्षिकोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया एव मेधावी प्रतिभा सम्मान समारोह का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्र/ छात्राओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया एवं भोजन खिलाया खिलाया गया ।मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सूरज पटेल अपना दल एस प्रदेश सचिव, हरिवंश सिंह मण्डल अध्यक्ष, महेन्द्र पांडेय भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष,अजय सिंह प्रधान, गणेश प्रताप सिंह पूर्व प्रधान, डॉ घनश्याम सिंह, आदि लोगो ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। कार्यक्रम का संचालन देवेन्द्र प्रताप मिश्र द्वारा किया गया।विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम में अतिथियों का मनमोह लिया। विद्यालय के प्रबंन्धक अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथियों को वैच लगाकर, स्मृति चिन्ह , अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। जिसमें मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने कहा कि नौजवान देश के भविष्य होते हैं स्वामी विवेकानंद के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए युवाओं को ऊर्जावान व तेजवान बनने की सीख दी जिसमें प्रधानाचार्या मुनीता वर्मा ने कहा कि शिक्षा से ही समाज के अंदर बदलाव भी आता है इसीलिए सभी लोग बेटे की तरह बेटियों को भी शिक्षा दें और यह कार्यक्रम विगत कई वर्षों से किया जा रहा है और ऐसे कार्यक्रमों से छात्र /छात्राओं में बौद्धिक विकास, सामाजिक विकास, नैतिकता का विकास और समाज में फैली कुरीतियों को दूर किया जा सकता है और ऐसे कार्यक्रमों से समाज को न्याय दिशा मिलता है। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने मां सरस्वती वंदना,मेरे घर राम आए हैं पापा मेरे पापा,आयो रे मारो ढोलना जिस देश मे गंगा रहता है,मीठे रस से भरयो री राधा रानी लागै,देवा गणेश, कृष्ण गोविंद हरे मुरारे,राम आयेंगे,मां तुझे सलाम वंदे मातरम व शहीदों की शहादत पर नाटक प्रस्तुत किया जिसमें विद्यालय के प्रबंधक अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम की खूब प्रशंसा करते हुए शिक्षिकाओं एवं विद्यालय के प्रधानाचार्या मुनीता वर्मा का भी प्रशंसा की एव अतिथियों का आभार प्रकट किया,कार्यक्रम के दौरान बच्चों के अभिभावकों ने प्रबंधक वा प्रधानाचार्या का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इससे बच्चों को एक नया मार्ग मिलता है और वे जागरूक होकर बुराइयों को दूर करते है और उनके मानसिक में वृद्धि होता है।इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक/ अध्यापिकाएं प्रिन्स उपाध्याय,राहुल वर्मा संयोजक, सुरेन्द्र वर्मा, बविता यादव, शालिनी पांडेय, संजय यादव, वेद प्रकाश, हर्ष पांडेय, प्रियंका सिंह, अर्पिता सिंह, रीना शर्मा, साधना गुप्ता, मुस्कान यादव, अनमोल शुक्ला, चन्द्र प्रकाश चौबे , प्रिया सिंह समेत क्षेत्र से काफ़ी संख्या में अभिभावक व गण मान्य लोग मौजूद रहे।