Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

पद्मसेन चौधरी,विधान परिषद सदस्य ने सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज बहराइच में बाटें अंक पत्र

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ बहराइच

न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवेंद्र कुमार मिश्र ने बांटे अंकपत्र

वार्षिक परीक्षाफल वितरण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम सकुशल आयोजित

बहराइच।सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज माधवपुरी बहराइच में वार्षिक परीक्षाफल वितरण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम मनाया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि शिवेंद्र कुमार मिश्र न्यायिक मजिस्ट्रेट बहराइच ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं पुष्पार्चन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।कार्यक्रम की प्रस्तावना राजेंद्र कुमार मिश्र ने प्रस्तुत की ।विद्यालय के यशस्वी,कर्मयोगी एवं ऊर्जावान प्रधानाचार्य रवि कुमार शुक्ल ने सभी अतिथि महानुभावों का परिचय कराया।हर पल विद्यालय को सफलता के शिखर तक पहुंचाने के लिए चिंतन करने वाले प्रबंधक कमलेश कुमार अग्रवाल ने सभी अतिथि महानुभावों को अंग वस्त्र एवं श्रीफल प्रदान कर स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन वेद प्रकाश मिश्र ने किया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डाo आनंद गोंड प्रत्याशी लोक सभा बहराइच भाoजoपाo, डाo अवधेश  विभाग प्रचारक, राम नारायण पाण्डेय अध्यक्ष,पदमसेन चौधरी सदस्य विधान परिषद, ओम पाल सिंह सह प्रबंधक,भूपेंद्र जी जिला कार्यवाह,मुकुट बिहारी तिवारी,दीनदयाल पाठक आदि लोग उपस्थित रहे। विद्यालय की बहनों द्वारा अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।विद्यालय प्रांगण में बना sefie point सभी भैया/ बहनों एवं अभिभावकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा।अपनी कक्षा में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया/बहनों को प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया गया।पुरस्कार पाकर भैया/बहनों के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे।मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में ‘परिश्रम ही सफलता की कुंजी है ‘ पर बल देते हुए भैया/बहनों को सफलता के मूलमंत्र दिए।विशिष्ट अतिथि  ने सभी भैया/बहनों को परीक्षा में सफल होने पर बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के समापन में व्यवस्था प्रमुख अनूप कुमार गुप्त ने सभी अतिथि महानुभाओं का एवं अभिभावक बंधुओं का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर आलोक श्रीवास्तव,राजेंद्र प्रसाद मिश्र,नारायण दत्त मिश्र,राज कुमार वर्मा,शिव शरण पाण्डेय,करुणानंद,नीरज शुक्ल,दिनेश त्रिपाठी,संजीव यादव,अभिषेक सिंहानिया,ऋषि शंकर,संदीप कनौजिया,सोनम तिवारी,अविनाश सिंह,कौशल त्रिपाठी,प्रीति सिंह,राम चरन शुक्ल,,लक्ष्मी पाण्डेय,विनय कुशवाहा,योगेश पाठक,अखिलेंद्र बाजपेयी सहित दर्जनों शिक्षक एवम सैकडों अभिभावक गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.