डॉ० भीमराव अम्बेडकर का 134 वां जयंती मनाए जाने के लिए हुई बैठक
1 min readसंवाददाता पवन गुप्ता
सादुल्लानगर/बलरामपुर।सम्राट अशोक बुद्ध विहार दतलूपुर,घासीपोखरा के प्रांगण में भारतीय संविधान निर्माता बोधिसत्व बाबासाहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी का 134वां जयंती मनाए जाने की तैयारी हेतु एक आवश्यक बैठक की गई। बैठक में सम्राट अशोक बुद्ध विहार समिति (पंजीकृत) के पदाधिकारी एवं सदस्यगणों के साथ-साथ बाबासाहब डॉ० अम्बेडकर के अनुयायी भी उपस्थित हुए।बुद्ध विहार के प्रबन्धक सियाराम सरोज ने बैठक की शुरूआत करते हुए उपस्थित लोगों से डॉ० अम्बेडकर जी का जयंती मनाए जाने के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा किया एवं उपस्थित लोगों से सलाह व सुझाव भी प्राप्त किया। बैठक में सियाराम सरोज ने विगत वर्ष के अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि पिछले अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम के अन्तर्गत निकाले गए जुलूस में अपार भीड़ रही और जुलूस का रूट भी बहुत लम्बा हो गया था। इसलिए आगामी 14 अप्रैल 2024 को निकलने वाले जुलूस का रूट शार्ट करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में थाना सादुल्लानगर के प्रभारी निरीक्षक बृजानंद सिंह भी उपस्थित हुए प्रभारी निरीक्षक ने बुद्ध विहार समिति के पदाधिकारियों एवं उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि इस समय पूरे प्रदेश में चुनाव आचार संहिता व धारा 144 लागू है। इसलिए जुलूस को ज्यादा लम्बा न करें चूंकि जुलूस लम्बा होने पर अधिक समय लगता है जुलूस में कम से कम वाहन को लाएं जिससे अधिक भीड़ न होने पाएं और अफरातफरी का माहौल न बने। प्रभारी निरीक्षक ने शासन प्रशासन के आदेशों व निर्देशों से लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि जुलूस ससमय निकाले और जुलूस को परम्परागत रास्तों से ही ले जाएं।कोई नई परम्परा को विकसित न करें। शासन प्रशासन के निर्देशों का पालन करते कानून के दायरे में रहते हुए जयन्ती को प्रेम और भाईचारा के साथ मनाएं।
बुद्ध विहार समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार भारती ने थाना प्रभारी निरीक्षक को विश्वास दिलाते हुए बताया कि आगामी 14 अप्रैल 2024 को डॉ० अम्बेडकर जन्मोत्सव के अवसर पर गौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रभात कुमार वर्मा सम्राट अशोक बुद्ध विहार दतलूपुर,घासीपोखरा,निकट मौलाना अबुल कलाम आजाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से सादुल्लाहनगर–रेहरा बाजार रोड पर हरी झंडी दिखाकर जुलूस/धम्म यात्रा को रवाना करेंगे।धम्म यात्रा घासीपोखरा, दतलूपुर,सरायखास चौराहा से मुड़कर सहजौरा कम्पोजिट विद्यालय के निकट बाबासाहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया जाएगा। तत्पश्चात जुलूस मुबारकपुर, रामरूचि पुरवा होते हुए भैंसाही, गोकुल बुजुर्ग के रास्ते मद्दौचौरा गांव में पहुंचकर माल्यार्पण व श्रद्धांजलि अर्पित किया जाएगा। वहां से मद्दौघाट बाजार, सादुल्लाहनगर बाजार होते हुए अहिरौला,अचलपुर चौधरी, विशम्भरपुर से पुनः बुद्ध विहार पर पहुंच कर धम्म यात्रा का समापन किया जाएगा।बैठक में सियाराम सरोज,राजेश कुमार भारती,राम उग्रह वर्मा, योगेन्द्र कुमार एडवोकेट, राजकुमार बौद्ध, डॉ० राम तीरथ बौद्ध, अरविन्द अम्बेडकर, डॉ० चौहान (गुरु जी) अमिरका प्रसाद चौहान,शिव कुमार भारती, संतोष कुमार,राम गरीब, राजकुमार,भाईलाल आदि सम्राट अशोक बुद्ध विहार समिति के पदाधिकारी व सदस्य गण एवं बाबासाहब के अनुयायी उपस्थित रहे।