मुकदमे की पत्रावली गायब होने को लेकर विवेचक बृजानंद सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
1 min readसंवाददाता -प्रमोद कुमार चौहान
गोण्डा। जिले के एक थाने में न्यायालय के आदेश पर विभिन्न गंभीर धाराओं के तहत दर्ज मुकदमे में पुनर्विवेचना के लिए वापस की गई मुकदमे की पत्रावली गायब होने को लेकर उप निरीक्षक बृजानंद सिंह के विरुद्ध कोतवाली देहात में प्रभारी निरीक्षक द्वारा अभियोग पंजीकृत कराया गया है।तहरीर में कहा गया है कि पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी द्वारा पत्र भेजकर अवगत कराया गया की वर्ष 2014 में न्यायालय के आदेश पर मु.अ.सं. 159 A/2014 धारा 147,148, 452, 325, 323, 504, 506 दर्ज हुआ था। जिसकी विवेचना कोतवाली देहात में तैनात उप निरीक्षक बृजानंद सिंह को सौंपी गई थी। विवेचक द्वारा साक्ष्य संकलन के आधार पर प्रथम पर्चे में ही अपराध का ना होना पाकर जुर्म ख़ारिजा सहित अंतिम रिपोर्ट प्रेषित कर दी गई। 18 सितंबर 2014 को उक्त पत्रावली पुनर्विवेचना के लिए वापस कर दी गई। जिसके संबंध में वर्ष 2016, 2017, 2020, 2021, 2022 और वर्ष 2023 में पत्र भेजकर प्रभारी निरीक्षक के साथ संबंधित को अवगत कराने के निर्देश दिये गये,लेकिन कार्रवाई नही हुई। पुनर्विवेचना की पत्रावली को लंबित रखने व केस डायरी के साथ अंतिम रिपोर्ट को भी विवेचक द्वारा गायब करने का मामला प्रकाश मे आया है।जिसके लिए वह दोषी पाए जाते हैं। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया की मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।