Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

हाईटेंशन लाइन से टकराया मिट्टी ढुलाई कर रहा डंफर,चालक की जलकर मौत

1 min read

रिपोर्ट -प्रमोद कुमार चौहान

बगैर अनुमति के रात को अंधेरे में अवैध रूप से मिट्टी खनन कर एक प्राईवेट स्कूल में डाली जा रही थी मिट्टी

जल रहे चालक को बचाने या पुलिस को सूचना देने के बजाय काम पर लगे श्रमिक और ठेकेदार फरार

गोण्डा। जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के बुधईपुरवा गांव में रविवार की रात्रि में अवैध रूप से मिट्टी की ढुलाई कर रहा एक डंफर ऊपर से गुजर रही विद्युत की हाईटेंशन लाइन से टकरा गया।तार की चपेट में आते ही डंफर में करंट उतर आया और उसमें आग लग गई। इस हृदय विदारक घटना में डंफर चालक की जलकर दर्दनाक मौत हो गयी। बताया जाता है कि चालक आग की लपटों से घिरा तड़पता रहा लेकिन उसे बचाने या पुलिस को सूचना देने के बजाय काम पर लगे श्रमिक और ठेकेदार भाग निकले। बड़ी सुबह चार बजे जब रोजेदार उधर से गुजरे तो डंफर को जलता देखकर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के करीब दो घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक चालक व डंफर पूरी तरह जलकर राख में तब्दील हो चुके थे। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और घटना की जांच पड़ताल करने की बात कह रही है लेकिन खबर मिलने तक मृतक चालक की पहचान नहीं कर सकी थी। बताया जा रहा है कि नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल में मिट्टी पटाई का काम चल रहा है। इसी स्कूल के लिए डंफर से मिट्टी की ढुलाई की जा रही थी। मिट्टी खनन की अनुमति ना होने के कारण रात को अंधेरे में अवैध रूप से मिट्टी खनन किया जा रहा था और मिट्टी स्कूल में लाई जा रही थी। हादसे के बाद स्कूल संचालक मामले को दबाने में जुटे हैं। वहीं हादसे की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली पुलिस भी मामले को दबाने में जुटी दिखी।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.