पत्रकारों के विभिन्न संगठनों ने सूचना बिभाग और पुलिस मीडिया सेल के खबरों का किया बहिष्कार
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/04/IMG-20240404-WA0024.jpg?fit=1024%2C949&ssl=1)
संवाददाता -फहीम खान
गोण्डा : विभिन्न पत्रकार संगठनों ने एक आपात बैठक गांधी पार्क में की गई जिसकी अध्यक्षता कर रहे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रदीप तिवारी व पत्रकार समाज कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष नरेंद्र लाल गुप्ता की सामूहिक बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि हम सभी लोग मिलकर ना तो सूचना विभाग और पुलिस मीडया सेल की खबरों को न तो प्रकाशित करेंगे क्योंकि जब हमारी खबरों को गोंडा जिला प्रशासन संज्ञान में नहीं लेता है हम सभी पत्रकार सूचना विभाग और पुलिस मीडिया सेल की खबरों का बहिष्कार करते हैं।वहीं जिले के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा यह कहा गया कि हम केवल तीन अखबार ही देखते हैं।और सूत्र बता रहे है की पुलिस मीडिया सेल में अखबारों के कभी पन्ने नहीं पलटते जाते हैं। वहां सिर्फ तीन ही अखबार देखे जाते है और सिर्फ तीन अख़बार की कटिंग होती है।वही इस संबंध में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारीओ व कार्यकर्ताओं ने गाँधी पार्क में एक बैठक कर के सूचना विभाग और पुलिस मीडया सेल की खबर न लगाने एवं अखबार ना भेजने का निर्णय लिया है यही तक नहीं अगर खबर की कटिंग अधिकारियों को पर्सनल भेजा जाता है तो जनपद के अधिकारियों द्वारा पत्रकारों को ब्लॉक कर दिया जाता है ना पत्रकारों का कभी फोन उठाया जाता है अन्य सब समस्याओं को लेकर आज इस बैठक में किशोर जयसवाल, ए.आर. उस्मानी, अशोक पाठक, डॉक्टर जीसी श्रीवास्तव, उमेश कुमार श्रीवास्तव, प्रदीप तिवारी, काशीराम मोरिया, खुशबू कनौजिया,प्रकाश शुक्ला, अनिल यादव, रणविजय सिंह, बैजनाथ अवस्थी सहित दर्जनों से अधिक पत्रकार मौजूद रहे सभी का निर्णय एक ही था ना हम लोग समाचार पत्र ना देंगे और ना खबर लगाएंगे।