विश्व हिन्दू परिषद प्रखंड सिरौलीगौसपुर योजना बैठक संम्पन्न
1 min readरिपोर्ट -के के यादव
बाराबंकी।विश्व हिन्दू परिषद प्रखंड सिरौलीगौसपुर के कुंतेश्वर मंदिर में संम्पन्न हुई। जिसमें ॐ शब्द का करते हुए।इंद्रेश भाई के द्वारा बैठक आरंभ हुई। जिसमें आगामी आने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा हुई।रामोत्सव,सीता नवमी, अभ्यास वर्ग,लव जिहाद,लैंड जिहाद,तथा संगठन विस्तार विस्तार पर गहन चर्चाएं हुई। जिसमें मुख्य रुप से विभाग संगठन मंत्री श्री इंद्रेश जी, विभाग मंत्री डॉ आर.पी. दुबे जी,मठ मंदिर प्रमुख माता प्रसाद , प्रखंड अध्यक्ष अजयपाल जी, शेषनरायण पाण्डेय जी, राजेश मौर्या जी, शिवनारायण विश्वकर्मा जी, कल्लू बाबा जी, बब्लू बाबा जी,महंत ओमप्रकाश दास , कृष्ण कुमार यादव , माता प्रसाद जी मेड़ीलाल मौर्या जी शेषनरायण पाण्डेय जी, संदीप यादव , अशोक कुमार , शिवशंकर , माता प्रसाद हिमांशु, प्रदीप, ज्वालाप्रसाद, अमित गुप्ता,मनीष, राजेश, शिवनारायण, कल्लू , बब्लू ,आदि सनातनी बंधु उपस्थित रहे।