अज्ञात कारणों से लगी आग भैंस की जलकर हुई मौत
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/04/IMG-20240406-WA0019.jpg?fit=1024%2C576&ssl=1)
संवाददाता पवन गुप्ता
सादुल्ला नगर/ बलरामपुर बलरामपुर जनपद के विकास खण्ड रेहरा बाजार के अंतर्गत ग्राम पंचायत अलाउददीनपुर में शनिवार दोपहर अज्ञात कारणो से छप्पर में आग लग गई आग की लपटों को देखकर आस पास के लोगो ने आग को बुझाने के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया शोर सुनकर ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया आग की लपटो मे एक कीमती भैस जलकर मर गई
अलाउददीनपुर निवासी प्यारे पुत्र बाबूराम ने बताया कि घर के बाहर घूर के ढेर से निकली चिंगारी से छप्पर में आग लग गई जिससे एक कीमती भैंस की जलकर मौत हो गई।हल्का लेखपाल ने बताया कि नुकसान का आकलन कर लिया गया है तथा सहायता राशि के लिए सम्बंधित को नुकसान की भरपाई करने के लिए रिपोर्ट भेजी जाएगी