Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

कड़े सुरक्षा प्रबन्धों के बीच सम्पन्न होगा लोकसभा चुनाव, प्रशासन ने सुरक्षा इन्तजामों का खींचा खाका

1 min read

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

861 बूथों की होगी लाइव वेबकास्टिंग, हाई टेक होगी इस बार व्यवस्था

जिला मुख्यालय सहित सभी विधान सभाओ में स्थापित होगा कण्ट्रोल रूम ,ली जायेगी पल पल की अपडेट

बलरामपुर।जनपद में लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, स्वतंत्र व निर्भीक ढग से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा रूपरेखा तैयार कर ली गई है। जिला निर्वाचलन अधिकारी अरविन्द सिंह ने संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों की निगरानी के लिए अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रमोद कुमार और ईडीएम कलेक्ट्रेट प्रतीक नरेश को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है।जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तकनीकी का उपयोग करते हुए आईपी कैमरों से संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों की निगरानी की जाएगी जिसमें 455 अतिसंवेदनशील तथा 227 संवेदनशील बूथ और अतिसंवेदनशील 208 तथा 117 संवेदनशील मतदान केन्द्रों की मॉनीटरिंग लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से की जाएगी।
इसके लिए जिला मुख्यालय सहित सभी विधान सभाओं में कण्ट्रोल रूम स्थापित होगा जिसके माध्यम मतदान कार्य की पल-पल की अपडेट ली जाएगी। किसी भी बूथ पर समस्या उत्पन्न होने पर तुरंत सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचकर समस्या का समाधान करायेगें तथा जिलाधिकारी कार्यालय में स्थापित कण्ट्रोल रूम में विधान सभावार टीवी के माध्यम से की निर्बाध सतत निगरानी की व्यवस्था की जा रही है। वेबकास्टिंग के सकुशल संचालन के लिए आवश्यक विभागों के एक-एक प्रतिनिधित भी कण्ट्रोल रूम में उपस्थित रहेगें जिससे किसी समस्या के उत्पन्न होने पर तुरन्त निराकरण किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि बूथों की लाइव वेबकास्टिंग निर्वाचन आयोग के अधिकारी भी देख सकेंगे। बताते चलें कि आईपी कैमरो की मदद से न सिर्फ वेबकास्टिंग करायी जाएगी बल्कि पूरी पारदर्शिता के साथ मतदान की कार्यवाही का रिकार्डिंग भी सुरक्षित जा सकेगी।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.