चुराएं गए मोबाइल के साथ नफर अभियुक्त गिरफ्तार
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/04/IMG-20240407-WA0264.jpg?fit=1024%2C847&ssl=1)
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार के निर्देशन में जनपद में वांछित /वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर राघवेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार पाण्डेय थाना कोतवाली जरवा के कुशल नेतृत्व में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 33/24 धारा 380, 411 भादवि0 थाना कोतवाली जरवा जनपद बलरामपुर से संबन्धित वांछित अभियुक्त मिशाल उर्फ विशाल पुत्र ननकने निवासी ग्राम बघेलखण्ड थाना कोतवाली जरवा जनपद बलरामपुर उम्र करीब 36 वर्ष को चोरी गये माल/मोबाइल रेडमी 12 के साथ गिरफ्तार किया गया। थाना स्थानीय पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त उपरोक्त को न्यायालय रवाना किया गया।