ट्रेन की चपेट में आने से रेल कर्मी की मौत,पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा
गोण्डा। जिले के गोंडा-बस्ती रेल मार्ग पर मोतीगंज झिलाही रेलवे स्टेशन के बीच सोमवार सुबह बीसीएन मालगाड़ी की चपेट में आने से एक रेल कर्मी जो गैंगमैन का कार्य करता था उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना स्टेशन मास्टर मोतीगंज द्वारा मोतीगंज थानाध्यक्ष प्रतिभा सिंह को दी गई तथा आरपीएफ इंस्पेक्टर मनकापुर उदयराज सिंह को दी गई। सूचना पाते ही थानाध्यक्ष मोतीगंज व आरपीएफ के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर मोतीगंज पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर उदयराज सिंह ने बताया कि घटना सोमवार सुबह की है और आरपीएफ इंस्पेक्टर को सूचना स्टेशन मास्टर द्वारा सुबह 4 बजकर 34 मिनट मिली। वहीं सूचना मोतीगंज थानाध्यक्ष को भी दी गई। सूचना मिलते ही मोतीगंज थानाध्यक्ष ने उप निरीक्षक त्रिपुरारी ओझा व अन्य पुलिसकर्मी के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और सूचना पाने पर आरपीएफ के भी उप निरीक्षक आनंद मोहन सिंह मय पुलिस बल के साथ पहुंचे। घटना मोतीगंज थाना क्षेत्र की पिकोरा गांव के निकट की है जो मोतीगंज थाना क्षेत्र में आता है। मोतीगंज थानाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने बताया की शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मृतक का नाम राम सिंगर ट्रैकमैन के पद पर गैंग संख्या 20 में कार्यरत था, वहीं रेलवे विभाग के जेई रंजीत कुमार रंजन ने बताया कि घटना मालगाड़ी संख्या बीसीएन से हुई है जो गोंडा से गोरखपुर की तरफ जा रही थी मृतक राम सिंगर की उम्र 58 वर्ष बताई जा रही है। आरपीएफ इंस्पेक्टर उदयराज सिंह ने बताया कि मृतक के घर सूचना भेज दी गई है।