रोजा इफ्तार कार्यक्रम का किया गया आयोजन
1 min readरिपोर्ट – ब्यूरो चीफ बलरामपुर
उतरौला (बलरामपुर) दिनांक 07/04/2024 दिन इतवार ( 27वे रमजान ) को नदीम काजी के द्वारा अपने गांव नरायनपुर में एक रोजा इफ्तार प्रोग्राम काराया गया जिसमे महेमाने खास जनाब सम्मान अफरोज साहब सदस्य अल्पसंख्यक आयोग उत्तर प्रदेश सरकार भी सिरकत हुये उन्होंने कहा की छोटे भाई नदीम काजी के रोजा इफ्तार दावत पर सिरकत हुये है जिसमे अपने मुल्क की उन्नती व अमनो चमन की खास दुआ की गई यहां आकर बहुत अच्छा लगा नदीम काजी ने बताया की हर वर्ष रोजा इफ्तार प्रोग्राम कराया जा रहा जिससे बडे तादाद में लोग शामिल होते है इंशाअल्लाह आगे भी कराया जायेगा । नदीम काजी ने कहा की हम आने वाले सभी महेमानो का शुक्रिया कर रहे की वो हमारे दावत पर शामिल हुए साथ में अल्पसंख्यक मोर्चा बलरामपुर के जिला अध्यक्ष जनाब जमील अहमद साहब व काजी सलमान साहब व काजी मोहम्मद काशिफ साहब व काजी मोहम्मद नईम साहब व हसन मोहम्मद साहब व सहजाद अहमद साहब व अशफाक मलिक व नूर चौधरी व सलमान खुर्शीद व सद्दाम हुसैन व निसार अहमद व बकरीद शाह व ऐजाज अहमद व जमाल कुरैशी के साथ साथ तमाम दोस्त अहेबाब ओर बड़ी तादाद मे गांव के सभी लोग शामिल हुए ।