थाना कोतवाली उतरौला क्षेत्र के V-बाज़ार शाॅपिंग माल में विवादित मैट बेचने की शिकायत पर किया गया अभियोग पंजीकृत
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/04/IMG-20240413-WA0035.jpg?fit=1024%2C768&ssl=1)
संवाददाता – रक्षाराम यादव बलरामपुर
उक्त प्रकरण के संबंध में थाना उतरौला पर V बाज़ार के प्रबंधकगण एवं कर्मचारीगण के विरुद्ध गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत है तथा राजपत्रित अधिकारी के निकट पर्यवेक्षण में सभी बिंदुओं पर गहनता से विवेचना की जा रही है । विवेचनात्मक कार्यवाही में दोषियों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।बलरामपुर पुलिस द्वारा संपूर्ण प्रकरण में निष्पक्ष जाँच की जायेगी और प्रकरण से संबंधित प्रश्नगत वस्तु कहा से आयी किसके द्वारा बनायी गई है और किस उद्देश्य के लिये थी इन सभी पहलू पर गहनता से जाँच कर सभी संबंधित दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी। प्रश्नगत वस्तु को पुलिस के द्वारा क़ब्ज़े में ले कर सीज़ कर दिया गया है।प्रकरण के संबंध में कतिपय व्यक्तियों द्वारा बिना संपूर्ण तथ्यों के जानकारी के भ्रामक खबरें फैलाई जा रही हैं । ऐसे तत्वों को चिन्हित कर माहौल खराब करने वालों के विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।