Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

सर्राफा व्यवसाई की गोली मारकर हत्या,मचा हड़कंप

1 min read

रिपोर्ट -प्रमोद कुमार चौहान

पुल की रेलिंग पर लटका मिला शव, गहन छानबीन में जुटी पुलिस।

गोण्डा। जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में एक सर्राफा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने घटना को अंजाम देने के बाद उसका शव चमदई नदी के पुल की रेलिंग पर लटका दिया और फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की गहन जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं हत्या की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर सर्राफा व्यवसायी की बाईक खड़ी मिली है,जबकि शव के पास से एक तमंचा भी बरामद किया गया है।मिली जानकारी के मुताबिक मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के बनकटवा गांव का रहने वाला संजय सोनी उम्र करीब 36 वर्ष जो वजीरगंज थाना क्षेत्र के तुर्काडीहा बाबा कुटी पर सर्राफा की दुकान करता था। यहीं पर उसने अपना घर भी बना रखा था। सोमवार की शाम को दुकान बंद करने के बाद वह अपने पैतृक गांव बनकटवा जाने के लिए घर से निकला था। झिलाही- वजीरगंज मार्ग पर स्थित चमदई नदी के पास अज्ञात बदमाशों ने संजय की गोली मारकर हत्या कर दी और उसका शव पुल की रेलिंग से लटका कर फरार हो गए। मंगलवार की सुबह राहगीरों ने पुल की रेलिंग पर सर्राफा कारोबारी का शव लटकता देखा तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया।तत्काल इ‌सकी जानकारी कारोबारी के परिजनों को दी। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को रेलिंग से नीचे उतारा और पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौके पर क्षेत्राधिकारी भी पहुंचे और घटना की जानकारी ली। मृतक संजय की बाइक पुल पर खड़ी मिली है जबकि उसी के बगल एक तमंचा भी पड़ा हुआ मिला है। पुलिस पूरे घटना की गहन जांच पड़ताल में जुटी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.