पुलिस टीम ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/04/IMG-20240416-WA0207.jpg?fit=527%2C353&ssl=1)
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार द्वारा वांछित/ वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर बृजनन्दन राय के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक शैलेश सिंह थाना कोतवाली नगर बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक- 16 अप्रैल 2024 को थाना कोतवाली नगर पर पंजी0मु0अ0सं0 97/2024 धारा 406/420/411 भादवि के प्रकाश में आये रामू मिश्रा S/O राजकुमार मिश्र निवासी ग्राम टन्डौरा खेड़ा थाना पिहानी जिला हरदोई उम्र करीब 22 वर्ष के पास से कान का बाला 1 जोड़ी पीली धातु, अंगूठी 1जोड़ी पीली धातु ,कान की छोटी बाली 11 पीस पीली धातु, नगद रुपये 40,000 हजार,घटना मे प्रयुक्त मारुति स्विफ्ट डिज़ायर कार रजि0 नं0 UP 32 JQ 9558 बरामद होने पर गिरफ्तारी की गई तथा गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय रवाना किया जा रहा है।