छुट्टा जानवरों के आंतक से ग्रामीण परेशान,जिम्मेदार मौन
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/04/IMG-20230708-WA0002.jpg?fit=1024%2C1024&ssl=1)
संवाददाता – प्रमोद कुमार चौहान
परसपुर,गोण्डा। स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत अन्दूपुर मे बीते दो महीने से छुट्टा जानवरों का आतंक बरकरार है। ग्रामीणों को हरी भरी फसल नुकसान के साथ-साथ जानवरों को हांकते समय जान भी जोखिम में डालना पड़ता है। जिम्मेदारों से शिकायत करने के बाद भी इन छुट्टा जानवरों को गोआश्रय केन्द्र नहीं भेजा जा रहा है। परेशान किसानों ने एक गोवंश को गांव में बांध दिया है और उसे बारी-बारी से चारा पानी दे रहे हैं। किसान रमाशंकर गुप्ता, बुधराम, मोहित दयाशंकर सहित क्षेत्र के अनेकों किसानों ने जिलाधिकारी से गांवों में घूम रहे छुट्टा जानवरों, गोवंशो को पकड़कर गौ आश्रय केंद्र भेजवाये जाने की मांग की है।