युवक फांसी के फंदे से लटककर गवाई जान, परिवार में शोक की लहर
1 min readसंवाददाता – फहीम खान
विशेश्वरगंज, बहराइच।थाना विशेश्वरगंज की चौकी धनुही अंतर्गत ग्राम कथिकन पुरवा बालापुर निवासी अनूप ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अनूप के साथ ग्राम विनहौननी थाना श्रावस्ती निवासी कुंजीलाल अपनी लड़की की शादी करना चाहते थे।शादी की तारीख़ भी 26 अप्रैल मुकर्रर कर दी गई थी।मृतक शादी नही करना चाहता था।कन्या पक्ष ने धनुही पुलिस चौकी पर तहरीर दिया। तहरीर पर हरकत में आई पुलिस ने शादी से मना कर रहे युवक को चौकी लाकर शादी करने के लिए सुलह करा दिया। चौकी से घर वापस जाकर युवक ने फांसी से लटककर आत्म हत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि विपक्षी शादी के लिए पुलिस से दबाव बनवा रहे थे,पुलिस ने चौकी पर बुलाकर मृतक को मारापीटा तथा शादी के लिए जबरदस्ती सुलह करवा दिया।चौकी इंचार्ज धनुही अयोध्या सिंह ने बताया कि शिकायत पर दोनो पक्षों को बुलाया गया ,दोनो पक्ष आपस में शादी के लिए सुलह होकर चले गए थे।