सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं शत प्रतिशत सुनिश्चित हो इस हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/04/IMG-20240423-WA0189.jpg?fit=1024%2C462&ssl=1)
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
पोलिंग पार्टी रवानगी से लेकर मंडी समिति से ईवीएम जमा करने तक की पूरी प्रक्रिया का बनाएं माइक्रो प्लान -जिला निर्वाचन अधिकारी
भीषण गर्मी के दृष्टिगत मतदान के दिए मतदान केन्द्र पर मतदाताओं के लिए होगी ठंडे जल की समुचित व्यवस्था, पर्याप्त संख्या में सुराहियों में पानी की व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
मतदान प्रतिशत बढ़ाने को जिला निर्वाचन अधिकारी की अनूठी पहल, मतदाताओं को विवाह आमंत्रण पत्र की तरह भेजा जाएगा स्नेह भरा मतदान आमंत्रण पत्र
बलरामपुर।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल, स्वतंत्र रूप से संपन्न कराए जाने हेतु जनपद के सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं पेयजल की व्यवस्था , विद्युत व्यवस्था , रैंप की व्यवस्था , शौचालय की व्यवस्था शतप्रतिशत सुनिश्चित हो इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पूर्व में भी कई बैठक कर मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कराए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देश से दिए गए हैं, जिसके क्रम में समस्त एसडीएम, खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटरों द्वारा एक-एक मतदान केंद्रों का भौतिक रूप से निरीक्षण कर लिया गया है एवं जो भी कमियां पाई गई है उसको दूर करा दिए गए हैं।बैठक में जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने कहा कि पुनः एक बार फिर से सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण खंड विकास अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी संयुक्त रूप से कर लें एवं कोई कमियां है तो उसे दूर कर ले।उन्होंने कहा कि मतदान केदो पर पहुंचने के लिए आवागमन हेतु मार्ग का निरीक्षण कर ले तथा बड़े वाहनो का मतदान केंद्रों पर आवागमन की स्थिति का भी निरीक्षण कर ले तथा कोई कमियां है तो उसे दूर करा ले एवं वैकल्पिक मार्ग का भी व्यवस्था रखें।मतदान से दो दिन पूर्व मतदान केंद्रों पर साफ सफाई की विशेष मुहिम चलाकर साफसफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कर लिया जाए। शौचायलयों की भी समुचित साफ सफाई सुनिश्चित कर ली जाए।पोलिंग पार्टियों का मतदान केंद्र पर रात्रि में रुकने के लिए भोजन ,बिस्तर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर लिया जाए
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा मतदान के दिन भीषण गर्मी के दृष्टिगत सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा का प्रबंध किया जाएगा , मतदान केंद्रों पर टेंट लगाकर छाया की व्यवस्था, बुजुर्ग एवं महिलाओं के लिए कुर्सियों की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी । इसके साथ ही साथ पर्याप्त संख्या में सुराहियों एवं घड़े में ठंडें पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। दिव्यांग मतदाताओं के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर व्हीलचेयर की व्यवस्था होगी।उन्होंने कहा कि मतदान से एक दिन पूर्व पोलिंग पार्टियों के रवानगी, मतदान केंद्र पर पहुंचने, मतदान प्रारंभ कराए जाने तथा स्ट्रांग रूम में ईवीएम एवं वीवीपैट जमा कराए जाने तक के सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं की माइक्रो प्लानिंग कर ले।जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अनूठी पहल की गई है । जिला प्रशासन द्वारा मतदान में मतदाताओं को भागीदारी करने के लिए विवाह आमंत्रण पत्र की तरह मतदाताओं को चुनाव के मंगल उत्सव की पावन बेला पर मतदान करने को सपरिवार स्नेह भरा रंगीन आमंत्रण पत्र भेजा जाएगा।बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव में लगे सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए निर्वाचन आयोग की अपेक्षा से एक कदम आगे बढ़ते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष, सकुशल रूप से चुनाव संपन्न कराए । चुनाव का कार्य अति महत्वपूर्ण है, इसमें किसी लेकर लापरवाही बर्दाश्त नही होगी।