विधानसभा उपचुनाव को निष्पक्ष रूप से संपन्न कराए जाने हेतु ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन होगा कल – जिला निर्वाचन अधिकारी
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में होगा गैंसड़ी उपचुनाव हेतु ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन -जिला निर्वाचन अधिकारी
बलरामपुर।जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने बताया कि गैंसड़ी उपचुनाव को स्वतंत्र , निष्पक्ष रूप से संपन्न कराए जाने तथा भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के क्रम में कल दिनांक 24 अप्रैल 2024 को ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन अपराह्न 12:30 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में किया जाएगा। ईवीएम एवं वीवीपैट के प्रथम रेंडमाइजेशन के दौरान मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।