हनोमान प्रसाद वर्मा इंटर कॉलेज में आल सब्जेक्ट ओरल कॉम्पिटिशन का किया गया आयोजन
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
रेहरा बाजार(बलरामपुर) शिक्षा क्षेत्र रेहरा बाजार में स्थापित हनोमान प्रसाद वर्मा इंटर कॉलेज में आल सब्जेक्ट ओरल कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया। जिसमें कलाम, गांधी, टैगोर, अंबेडकर हाउस के बच्चों ने भाग लिया।कक्षा 6 से 12 तक बच्चो ने प्रतिभाग लिया। डॉ रजत वर्मा ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चो का सर्वांगीण विकास करना, बौद्धिक विकास, मानसिक कौशल का विकास करना है और बच्चों के अंतर से कॉम्पिटिशन नाम के भय को दूर करना ही है।इस प्रतियोगिता में सभी सब्जेक्ट से क्वेश्चन पूछा गया है। इस में रैपिड फायर, एम सी क्यू , पास ऑन तरीके से प्रतियोगिता कराया गया। जिसमे विजेता अंबेडकर हाउस और उप विजेता टैगोर हाउस हुए। इस प्रतियोगिता के विजेता छात्र/ छात्राओं को विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया और भविष्य में अच्छा करने के लिए प्रेरित किया गया।इस मौके पर प्रभारी चंद्रभान वर्मा, प्रधानाचार्य महेश कुमार वर्मा, रामदेव वर्मा, राजमणि मिश्रा, बीके श्रीवास्तव ,प्रेम कुमार वर्मा, ऋषभ शुक्ला,अवनीश कुमार सिंह, महेश्वरी प्रसाद तिवारी, रोहित वर्मा ,अवधेश कुमार शुक्ला, शिवा चंद्र वर्मा ,दीपिका मिश्रा, अंकिता शर्मा , ज्ञान प्रकाश तिवारी, रामकुमार वर्मा, प्रियंका वर्मा,पूजा वर्मा, अनीता वर्मा,खुशबू वर्मा, आरती, सोनिया वर्मा,हरी राम वर्मा , अनीता देवी आदि कर्मचारी मौजूद रहे।