होनहार छात्र,छात्राओं ने हासिल की सफलता,बधाईयों का तांता
1 min readकर्नलगंज,गोंडा। कामयाबी उन्हीं को मिलती है,जिनके सपनों में जान होती है,पंख से कुछ नहीं होता,हौंसलों से उड़ान होती है।कर्नलगंज तहसील क्षेत्र के होनहार छात्र,छात्राओं ने अपनी कड़ी मेहनत और निष्ठा की बदौलत सफलता हासिल की है। इससे क्षेत्रवासियों में काफी हर्ष है और छात्र,छात्राओं को बधाई देने वालों का तांता लगा है।कर्नलगंज कस्बे के नवसृजित वार्ड नं० 22 बजरंग नगर निवासी सुनील कुमार गोस्वामी की बेटी प्रीती गोस्वामी डॉ० महाराज बक्स सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल करुवा कर्नलगंज गोण्डा की छात्रा है। उसने अपनी कड़ी मेहनत और निष्ठा की बदौलत 600 में से 558 अंक 93 प्रतिशत अंकों के साथ हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की है। परीक्षा परिणाम घोषित होने पर प्रीती गोस्वामी का हौसला अफजाई करने के लिए क्षेत्र के दिलीप गोस्वामी, सूर्यभान शुक्ल, दिलीप बाबा, प्रदीप गोस्वामी,शिवकुमार गोस्वामी, अभिषेक गोस्वामी, संजीत गोस्वामी आदि अनेकों लोग उनके घर पहुंचे और सभी ने प्रीती को आशीर्वाद देकर उसका मनोबल बढ़ाया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के गुरूजनों व माता-पिता को दिया है। उसकी इस सफलता पर डॉ० महाराज बक्स सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल करुवा कर्नलगंज गोण्डा विद्यालय परिवार के प्रबंधक,प्रधानाचार्य व शिक्षकों सहित परिजनों, शुभचिन्तको ने हर्ष व्यक्त करते हुए होनहार छात्रा को शुभकामनाएं दी हैं और मिठाईयां खिलाकर बधाई दी है। वहीं परसपुर के तीन मेधावी छात्रों ने हाईस्कूल परीक्षा में टॉप किया है। यूपी बोर्ड हाईस्कूल के परीक्षार्थियों की खुशियां उस समय दोगुनी हो गयी,जब शनिवार को यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ। शनिवार को दोपहर बाद ऑनलाइन परीक्षा परिणाम देखकर परीक्षार्थियों के चेहरे खिल उठे। स्वजनों ने मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। परसपुर क्षेत्र के मौर्य नगर की रहने वाली हाईस्कूल की छात्रा संजना मौर्या ने 96.66 प्रतिशत अंक हासिल किया। पसका बाजार के कृष्णा कसौधन ने 96.5 प्रतिशत एवं ग्राम पूरे चौहरजा पुरवा मधईपुर कुर्मी के रहने वाले अभिषेक तिवारी ने 96 प्रतिशत अंक पाकर हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण किया है। परसपुर कस्बा के बेनी माधव जंग बहादुर इंटर कॉलेज और राजा भगवती प्रसाद सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसपुर के तीन मेधावियों ने जिला टॉप टेन की सूची में अपना रिकॉर्ड दर्ज कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। पास पड़ोस,रिश्तेदार व शुभ चिंतकों ने घर पहुंचकर मिठाइयां खिलाकर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। इन छात्रों ने एक स्वर में कहा है कि मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नही होता,हौंसलों से उड़ान होती है। इनका परिश्रम के साथ आगे चलकर डॉक्टर व आईएस बनकर देश की सेवा करने का सपना है। मेधावी छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया है। इसी क्रम में बेनी माधव जंग बहादुर इंटर कॉलेज व राजा भगवती प्रसाद सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय , स्वामी लीलाशाह कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल, स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल परसपुर के प्रबंधक , प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए मेधावी छात्र,छात्राओं को शुभकामनाएं दी हैं।