यातायात पुलिस द्वारा यातायात को सुचारु बनाने के लिए किया गया नवाचार
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/04/IMG-20240425-WA0250.jpg?fit=1024%2C575&ssl=1)
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार द्वारा जनपदीय यातायात व्यवस्था को और अधिक सुगम, सुचारु व सुदृढ़ बनाने के लिए दिए गए निर्देश के क्रम में यातायात पुलिस द्वारा सभी ई-रिक्शा की नम्बरिंग की जा रही है।सभी ई-रिक्शा व ई-रिक्शा चालकों का सत्यापन यातायात पुलिस द्वारा किया जा रहा है।जिससे ई-रिक्शा द्वारा किसी भी प्रकार की दुर्घटना करने पर, यातायात उलंघन या किसी आपातस्थिति में आम-जनमानस द्वारा ई-रिक्शा पर लिखे नम्बर को आसानी से पढ़ा जा सके तथा यातायात पुलिस को बताकर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही कराई जा सके।सामन्यत e rickshaw का नंबर प्लेट बहुत छोटा होता है जिसे कोई व्यक्ति ठीक से पाढ़ नहीं पाता, cctv में भी trace करना कठिन होता है! इसी लिए सभी e rickshaw के आगे पीछे numbering करने का नवाचार किया जा रहा है।