सड़कों के किनारे अतिक्रमण करी हावी,जिम्मेदार बने अनजान
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/04/IMG-20240425-WA0275.jpg?fit=1024%2C762&ssl=1)
संवाददाता – सिराज अहमद
उतरौला( बलरामपुर ) स्थानीय तहसील क्षेत्र के गांव व कस्बे से लेकर हाईवे तक जगह-जगह मोरंग, बालू व गिट्टियां सड़क के किनारे रखकर बेची जा रहीं हैं। इससे राहगीरों को परेशानी होती है। साइड लेते वक्त कई बार लोग गिर जाते हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। उतरौला से बलरामपुर, डुमरियागंज, मनकापुर, गोंडा, तुलसीपुर, पचपेड़वा जैसे मुख मार्गों पर सड़क किनारे जगह-जगह गिट्टी, बालू, मौरंग रखकर भवन निर्माण सामग्री का कारोबार करने वालों ने अतिक्रमण कर रखा है। यह स्थिति अंबेडकर चौराहा से सब्जी मंडी होते हुए गोंडा मोड़ जाने वाले मार्ग, गैड़ास बुजुर्ग, महुआ बाजार, गोवर्धनपुर, कंचनपुर, हासिमपारा, चिरकुटिया, मधुपुर, बदलपुर, हुसैनाबाद, महदेइया, पेहर, पकड़ी, रामवापुर, कापौवा आदि जगहों पर भी है। इस समय गर्मी पड़ने के साथ रोजाना तेज हवाएं चल रही हैं। हवा चलने पर बालू उड़कर वहां से गुजरने वालों की आंखों में पड़ रहा है। सड़क पर साइड लेने व निकलने वाले लोग अक्सर लोग भवन सामग्री से फिसलकर गिर जाते हैं। लोगों का कहना है कि कहा सड़क किनारे भवन सामग्री रखी होने के कारण काफी दिक्कत हो रही है। हवा के साथ उड़कर बालू आंखों में पढ़ रहा है। बालू मोटरसाइकिल चालकों की आंख में पढ़ने पर एकाएक चौंधिया कर गिर जाते हैं। अधिकतर बिल्डिंग मटेरियल के दुकानदार बालू और मोरंग पर पानी तक नहीं मारते। कुछ लोग बालू को पानी से तार कर देते हैं जो एक आद घंटे में पुनः सूख कर उड़ने लगता है। दुकानदारों को चाहिए कि सड़क किनारे रखे मोरंग बालू को ढकने का कोई इंतजाम करें।लोकतंत्र सेनानी चौधरी इरशाद अहमद ने कहा कि शहर के इंतजाम लावारिस हैं। हाकिमों की फौज के बावजूद सड़कों के किनारे अतिक्रमणकारी हावी हैं। कहीं गिट्टी, मोरंग व बालू डाल दी गई है तो कहीं बालू, सीमेंट व मौरंग को सड़क पर ही मिलाकर मसाला तैयार किया जा रहा है। पालिका, यातायात महकमा, पुलिस, लोक निर्माण विभाग खामोश हैं। सड़कों के किनारे के अतिक्रमण से रोजाना हादसे पेश आते हैं। इन सड़कों से अधिकरी भी निकलते हैं। इसके बाद भी कार्रवाई का डंडा कहीं से नहीं चला। समूचे क्षेत्र में सभी जगह ऐसे ही हालात हैं।