अर्दली की तहरीर पर बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/04/IMG-20230702-WA0002.jpg?fit=1024%2C1024&ssl=1)
रिपोर्ट -प्रमोद कुमार चौहान
गोण्डा। जिले के कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बालपुर हजारी निवासी अभिषेक कुमार सोनी की तहरीर पर कोतवाली नगर की पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।तहरीर में कहा गया है की वह जिला अस्पताल कार्यालय में अर्दली के पद पर कार्यरत है। बीते 22 अप्रैल को वह बाइक से अस्पताल पहुंचा और सीएमओ कार्यालय कार्यालय के सामने बाइक ख़डी करके ड्यूटी करने चला गया। दोपहर में ज़ब वह बाहर निकला तो उसकी बाइक नहीं थी। आसपास काफी खोजबीन करने के बाद भी कहीं पता नहीं चला। पीड़ित का आरोप है की अज्ञात चोर उसकी बाइक चोरी कर ले गए हैं। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर ने बताया की मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।