पुलिस टीम ने 55.5 लीटर अबैध कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/04/IMG-20240427-WA0186.jpg?fit=1024%2C597&ssl=1)
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
हरैया (बलरामपुर) आज दिनांक 27.04.24 को कास्टेबल मोहम्मद जावेद व कांस्टेबल विपिन सिंह ने झौहनापुरवा से 02 अभियुक्तों को कुल 55.5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ समय 17.05 बजे गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0स0 72/24 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम अभियुक्त राम तीरथ पुत्र दुखी निवासी झौहनापुरवा मश0 नेवलगंज थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर व मु0अ0सं0 73/24 धारा 60(1) आबकारी अधि0 से सम्बन्धित अभियुक्त विजय बहादुर पुत्र राम तीरथ निवासी झौहनापुरवा मश0 नेवलगंज थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।